नोएडा - इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में, मोबाइल के लिए देश के पहले टैम्पर्ड ग्लास निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि टैम्पर्ड ग्लास का स्वदेश में उत्पादन मेक इन इंडिया की सफलता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण छह गुना बढ़कर साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसमें तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात शामिल है और 25 लाख लोगों को रोजगार भी मिला है।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पादन में सात दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भारत धीरे-धीरे मोबाइल फोन से जुड़ी हर सामग्री का निर्माण करेगा। इसमें चिप्स, कवर ग्लास, लैपटॉप और सर्वर घटक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक मेड इन इंडिया चिप के आने की संभावना है।
श्री वैष्णव ने युवाओं से आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत 2047 के विजन में योगदान देने की अपील की। ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोएडा संयंत्र अमरीकी कंपनी कॉर्निंग इनकॉर्पोरेटेड के सहयोग से स्थापित किया है।