वाराणसी - वाराणसी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार जनता दर्शन किया। यह पहल गोरखपुर और लखनऊ के बाहर वाराणसी में हुई, जहां सीएम ने करीब 50 से अधिक आम जनता की समस्याएं सुनीं। सुबह 8 बजे से सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने सीधे मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद रखी।
आमतौर पर मुख्यमंत्री गोरखपुर में जनता दर्शन करते हैं, जहां पूरे प्रदेश से लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं। इससे पहले वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री केवल जनप्रतिनिधियों और 30-35 प्रमुख लोगों से ही बंद कमरे में मिलते थे। इस बार जनता को भी मौका मिला कि वे सीधे मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं साझा करें। इस नए तरीके से लोगों को अपनी बात रखने का बेहतर अवसर मिला और प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।