अयोध्या - रामनगरी अयोध्या एक बार फिर दीपोत्सव के भव्य आयोजन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार राम की पैड़ी पर नौवें दीपोत्सव में 26.11 लाख दीप प्रज्ज्वलन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कुल 28 लाख दीयों को बिछाने की योजना बनाई गई है। इस महायज्ञ में लगभग 32 हजार वॉलंटियर्स की सेना शामिल होगी, जो दीप सजाने और जलाने का कार्य संभालेगी।
दीपोत्सव का आयोजन 19 अक्टूबर की शाम को होगा, जिसमें लेजर लाइट शो और ग्रीन आतिशबाजी भी दिखाई जाएगी, जिससे इस महोत्सव की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। यह आयोजन अयोध्या को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक बार फिर विश्व में पहचान दिलाने का अवसर होगा।