अमित शाह ने लॉन्च किया ‘नेशनल IED डाटा मैनेजमेंट सिस्टम’



नई दिल्ली - केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘नेशनल IED डाटा मैनेजमेंट सिस्टम’ (NIDMS) का शुभारंभ किया। यह प्रणाली आतंरिक सुरक्षा को मजबूत करने और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से जुड़े खतरों से निपटने के लिए देश को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से आने वाले दिनों में आतंकी घटनाओं और IED संबंधित मामलों की जांच और विश्लेषण में बड़ी मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ‘वन नेशन, वन डेटा’ के तहत यह डेटा सभी पुलिस इकाइयों को उपलब्ध होगा, जिससे राज्यों के बीच समन्वय भी मजबूत होगा। अमित शाह ने कहा कि एनएसजी भारत की विश्वस्तरीय जीरो एरर फोर्स है और एसएसजी को लगातार अपडेट किया जा रहा है। भविष्य में एआई का उपयोग सुरक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने और देश को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।