फतेहपुर। नगर पंचायत बहुवा के निवासी शिवम शिवहरे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करके भारतीय सूचना सेवा (IIS) ज्वाइन कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है । उनकी उपलब्धि की खबर मिलते ही परिजनों, शुभचिंतकों और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
शिवम के पिता रामाशंकर शिवहरे, माता सुशीला शिवहरे, पत्नी डॉ. विजय लक्ष्मी शिवहरे और बेटे ओजस शिवहरे उनकी इस सफलता से गदगद हैं। माता पिता ने इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि शिवम ने परिवार के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम ऊंचा किया है।
शिवम शिवहरे की शुरुआती शिक्षा बहुवा इंटर कॉलेज से हुई, जहां से उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई शिवाजी इंटर कॉलेज, कानपुर से पूरी की। इंटरमीडिएट के बाद शिवम ने उच्च शिक्षा के लिए इंदौर का रुख किया और वहां के वीआईटीएम कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की। साथ ही उन्होंने जीजेयू से पत्रकारिता और जनसंचार में भी अध्ययन किया।
साल 2015 से शिवम प्रसार भारती में प्रोग्राम अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मीडिया क्षेत्र में बेहतर काम के लिए जाने जाते हैं। अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर उन्होंने अब आईआईएस परीक्षा में सफलता अर्जित की है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक और बड़ी छलांग है। इतना ही नहीं सुभाष घई, कैलाश खेर जैसे दिग्गज कलाकारों की ओर से भी उनके कार्य की सराहना की गई है।