नई दिल्ली - भारत की महारत्न ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल ने भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशालय सार्वजनिक सूचना यानी ADGPI के साथ मिलकर लद्दाख में दुर्गम ऊंचाई वाले इलाकों के लिए एक बल्क पेट्रोलियम स्टोरेज फैसिलिटी का उद्घाटन किया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परियोजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अत्याधुनिक इंस्टॉलेशन फैसिलिटी लद्दाख के कठिन और दुर्गम इलाकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह स्टोरेज फैसिलिटी एडवांस्ड विंटर स्टॉकिंग (AWS) ऑपरेशंस को मजबूती देगी, जिससे सर्दियों के दौरान भी ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।