आयुष विभाग की समीक्षा बैठक: मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने गुणवत्ता, समयबद्धता और औषधियों की उपलब्धता पर दिए निर्देश



लखनऊ। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने आज विधानसभा कार्यालय में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापरक और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, उनके लोकार्पण की प्रक्रिया प्राथमिकता पर पूरी की जाए। वहीं, जिन परियोजनाओं में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो, उनके बारे में तुरंत जानकारी दी जाए ताकि उसका समाधान सुनिश्चित किया जा सके। डॉ. दयालु ने अधिकारियों को आयुष चिकित्सालयों में औषधियों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी आयुष चिकित्सालयों में औषधियों की कोई कमी न हो और सामान्य जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही, उन्होंने आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी निदेशालयों में प्रोन्नति और सेवा संबंधी मामलों की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने लम्बित रिक्तियों के सापेक्ष संबंधित आयोग को अधियाचन भेजने और कर्मचारियों के निलम्बन, जांच एवं एसीपी जैसे मामलों की प्राथमिकता से कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इस दौरान प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने मंत्री डॉ. दयालु को विभाग की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। बैठक में आयुष महानिदेशक सुश्री चैत्रा बी., निदेशक होम्योपैथ डॉ. पी.के. सिंह, यूनानी निदेशक प्रोफेसर जमाल अख्तर तथा वरिष्ठ विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।