SEBI निवेशक शिक्षा के लिए लाइव मार्केट डेटा के इस्तेमाल पर रोक लगाएगा



नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(SEBI) शीघ्र ही अपने नियमों में संशोधन करेगा। इससे निवेशक शिक्षा के लिए वर्तमान सजीव बाजार डेटा के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकेगी और केवल पुराने बाजार डेटा का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकेगी।

बोर्ड के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे ने आज मुंबई में कहा कि सेबी के नियम के अनुसार कोई भी शेयर बाजार के बारे में सलाह नहीं दे सकता। श्री पांडे ने सजीव डेटा के इस्तेमाल पर सेबी के दो परिपत्रों के बीच एक असंगति को भी स्वीकार करते हुए कहा कि नियामक शीघ्र ही इस मुद्दे का समाधान करेगा।

सेबी के अध्यक्ष की यह टिप्पणी सेबी द्वारा हाल ही में वित्तीय प्रभावशाली व्यक्ति अवधूत साठे पर जुर्माना लगाने और 546 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस करने के आदेश के कुछ दिनों बाद आई है।