पहली इंटर स्कूल लखनऊ डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य आयोजन



लखनऊ - लखनऊ डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं स्वर्णिम पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में “पहली इंटर स्कूल लखनऊ डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप” का सफल आयोजन 11-12 अक्टूबर 2025 को स्वर्णिम पब्लिक स्कूल, लखनऊ में बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक संतुलन को प्रोत्साहित करना तथा नृत्य के माध्यम से खेल की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री आनंद शेखर सिंह, चेयरपर्सन, बी.एस.एस.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “डांस स्पोर्ट्स जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक, इग्नू  लखनऊ द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ शिक्षा को समग्र बनाती हैं और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में योगदान देती हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री गौरव शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ ने कहा कि “नृत्य एक ऐसी कला है जो खेल की तरह ऊर्जा और समर्पण दोनों की मांग करती है।” प्रतियोगिता का संचालन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के.बी. पंत ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ के विभिन्न 14 विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की निर्णायक भूमिका श्री मनीष त्रिपाठी और मंजुला पंत जी ने निभाई, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन उनके तालमेल, प्रस्तुति, अभिव्यक्ति और रचनात्मकता के आधार पर किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा को और समृद्ध किया डा नीरज जैन सर, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रीमती रचना गोविल, श्रीमती दीपा श्रीवास्तव , कमल जोशी, अनुप्रिया सिंह, सुरभि बंसल, अनुभा जोशी, अनामिका सक्सेना और विशिष्ट अतिथि श्री गौरव शर्मा (मुख्य सुरक्षा अधिकारी, अमौसी एयरपोर्ट) श्री राजीव कुमार सिंह (डायरेक्टर पी आर फ़िल्म्स ) की गरिमामयी उपस्थिति और विचारोत्तेजक वक्तव्य ने कार्यक्रम को एक शैक्षिक ऊँचाई प्रदान की।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्री दुर्गेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एकल फ्यूचर अभियान रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नृत्य और खेल दोनों ही आत्म-अभिव्यक्ति के माध्यम हैं जो जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मबल प्रदान करते हैं।”

कार्यक्रम का आयोजन अर्जुन पुरस्कार प्राप्त श्रीमती रचना गोविल के संरक्षण में किया गया, जिन्होंने डांस स्पोर्ट्स को लखनऊ में एक नए आयाम तक पहुंचाने की प्रेरणा दी। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मधुमिता मुखर्जी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का जोश और अनुशासन इस आयोजन की सफलता का आधार रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। संपूर्ण आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।