लखनऊ । स्काईहॉप प्रोफेशनल डांस इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम संगीत नाटक अकादमी, संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह, गोमती नगर में नृत्य नाटिका “रामाया-इन द स्पिरिट ऑफ माया” का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
नाटिका का निर्देशन एवं कोरियोग्राफी आकाश राजपूत और दिव्या उपाध्याय ने किया। प्रस्तुति में ‘माया’ और ‘राम’ के बीच के शाश्वत द्वंद्व को नृत्य, अभिनय और मंच-सज्जा के माध्यम से प्रभावशाली रूप में दर्शाया गया। कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्रा ने किया I संजीव कुमार- मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश एवं सूर्यकांत मिश्रा आईआरएस एवं चेयरमैन ऑफ इंडियन कौंसिल ऑफ़ एस्ट्रोलॉजिकल समिति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में रोहित उपाध्याय, आद्या द्विवेदी, श्रेया मौर्या, सौम्या, वन्या, फलक, श्रेया अग्रहरि, दिनेश, मधु, रोशनी, उर्वी और प्रारब्ध ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने इस भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की। “रामाया” ने भारतीय कला और संस्कृति के प्रति स्काईहॉप इंस्टिट्यूट की सृजनात्मकता और समर्पण को नई ऊँचाई दी है।