देहरादून(डेस्क) - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न राज्यों में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार और प्रशासन भी सजग हो गया है। देहरादून में सेफ ड्रग्स-सेफ लाइफ अभियान के तहत मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। इसमें बैन हो चुकी कफ सिरप और अन्य दवाओं की जांच के साथ सख्त कार्रवाई की गई। आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने न्यू रोड, देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। मुख्य उद्देश्य था बैन हो चुकी कफ सिरप की जांच। इस कार्रवाई में कई स्टोरों में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले, तापमान डिस्प्ले नहीं था और एक्सपायर दवाओं का रख-रखाव ठीक से नहीं था।
निरीक्षण के दौरान कई स्टोरों के कफ सिरप को सील कर दिया गया और कुछ स्टोरों को मौके पर ही बंद कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून हर माह इस तरह के संयुक्त निरीक्षण करता है। साधारण अनियमितताओं पर चेतावनी दी जाती है और गंभीर उल्लंघन पर स्टोर को बंद कर दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई जाती है। यह अभियान बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षित दवाओं के लिए बेहद अहम है।