अलीगढ़ को मिला 957 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



अलीगढ़/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ अब एक नए भारत के उदीयमान चेहरे के रूप में उभर रहा है, जहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस कॉरिडोर, विश्वस्तरीय सड़कों और विश्वविद्यालयों के साथ एक बेहतरीन व्यवस्था विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास की योजनाएं आम जन तक पहुंचा रही है।

मुख्यमंत्री आज अलीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में 957.82 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इनमें से 457.62 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और 500.20 करोड़ रुपये की 103 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाणपत्र और टैबलेट भी वितरित किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन से ठीक पहले अलीगढ़ को यह विकास कार्यों का उपहार प्राप्त हो रहा है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ उनमें पेयजल पुनर्गठन स्कीम, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अतरौली रेलवे मार्ग का चौड़ीकरण, राजकीय महाविद्यालय की स्थापना और स्काई टावर परिसर में भूमिगत जलाशय जैसे कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ ने न केवल ताला उद्योग और हार्डवेयर, बल्कि इलेक्ट्रिकल आइटम्स और ब्रास मूर्तियों के निर्माण में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। रक्षा उपकरणों की सज्जा में अलीगढ़ का हार्डवेयर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश में बन रहा रक्षा कॉरिडोर इसका उदाहरण है, जिसमें अलीगढ़ नोड ने उत्पादन शुरू कर दिया है, और प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी है। उन्होंने ‘एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP)’ योजना को देश के लिए मॉडल बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को साकार कर रही है। अलीगढ़ के ताला उद्योग को इस योजना के तहत वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि पहले बाजार में चीन का सामान छाया रहता था, लेकिन अब हमारे कारीगर गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाकर बाजार में मुनाफा कमा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय अब उच्च शिक्षा के आधुनिक केंद्र के रूप में तैयार है, जिसका लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुई 60,244 पुलिस भर्तियों में अलीगढ़ के 1,344 युवाओं को सफलता मिली, जिससे उनके परिवारों के जीवन में नई रोशनी आई है।उन्होंने कहा कि स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना आज की आवश्यकता है। देश की आज़ादी में स्वदेशी आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका रही है, और आज के परिप्रेक्ष्य में यही भावना आत्मनिर्भर भारत का आधार है।मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सेना ने दुनिया के सामने पराक्रम का उदाहरण प्रस्तुत किया है। मेक इन इंडिया की यह संकल्पना आज धरातल पर उतर चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाएं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों की सफाई, रोशनी व सम्मान कार्यक्रम आयोजित करें।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। यदि नागरिक 10 कदम बढ़ाकर सहयोग करेंगे, तो डबल इंजन सरकार 100 कदम साथ चलेगी। स्वच्छता, सुरक्षा और विकास की दिशा में जनसहभागिता ही उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।