कर्तव्य पथ पर नया आधुनिक सचिवालय, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे। यह कर्तव्य भवन सेंट्रल विस्टा के व्यापक परिवर्तन का एक हिस्सा है। यह कई आगामी कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट भवनों में से पहला है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और चुस्त शासन को सक्षम बनाना है।
 
कर्तव्य भवन-3 एक अत्याधुनिक कार्यालय परिसर होगा, जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है, इसमें दो बेसमेंट और भूतल सहित 7 मंजिलें हैं। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेट्रोलियम एवं प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय होंगे।
 
यह भवन पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत उन्नत होगा। इसमें रूफटॉप सोलर पैनल, सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम, आधुनिक एचवीएसी तकनीक और वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसी हरित सुविधाएं होंगी। भवन को GRIHA-4 रेटिंग प्राप्त करने के लक्ष्य से बनाया गया है। साथ ही पानी की बचत को ध्यान में रखते हुए भवन में कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।