गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंदिर में दर्शन के लिये जा रहे श्रद्धालुओं को ले जा रहा यात्री वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वाहन में कुल 15 लोग सवार थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यक्त किया शोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के गोंडा में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम ने कहा उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए हादसे में हुई जनहानि से अत्यंत दुःखी हूँ। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।