योगी सरकार का बड़ा फैसला : 50से अधिक छात्र वाले स्कूल नहीं होंगे बंद



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर को लेकर सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि प्रदेश में एक किलोमीटर से अधिक की दूरी होने पर किसी भी प्राथमिक विद्यालय का मर्जर नहीं किया जाएगा। यही नहीं अगर किसी स्कूल में 50 से अधिक छात्र हैं, तो उसे भी मर्ज नहीं किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार पेयरिंग की व्यवस्था के अंतर्गत 10,000 विद्यालयों को चिन्हित किया गया था। यह प्रक्रिया लगातार एक महीने से चल रही है। जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। इस पेयरिंग व्यवस्था को बच्चों के लाभ के लिए ही किया जाए, इस चीज को हम लोग पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जो विद्यालय मर्ज हो चुके हैं उनको  अनमर्ज किया जाएगा। साथ ही मर्जर में स्कूलों की जो बिल्डिंग खाली हो रही हैं, उनमें बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बाल वाटिका शुरू की जाएगी।  जिसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चे पढ़ेंगे। प्रदेश में कोई भी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा, ना ही किसी टीचर का पद समाप्त किया जाएगा।