यूआईडीएआई ने 7 वर्ष तक के बच्चों का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करने को कहा



नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने माता -पिता और अभिभावकों से 7 वर्ष तक  के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट कराने का आग्रह किया है।

प्राधिकरण ने कहा है कि वर्तमान दिशा-निर्देश के अनुसार पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के उंगलियों के निशान या आखों का स्कैन देने की आवश्यकता नहीं है। एक बार जब बच्चा पांच वर्ष का हो जाता है, तो इन बायोमेट्रिक्स को अपडेट किया जाना चाहिए। बता दें कि 5 से 7 वर्ष के आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए यह प्रक्रिया नि: शुल्क है।