मुंबई(डेस्क) - एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड-टेलीविजन के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का 79 साल की में निधन हो गया है। वो एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे। अभिनेता को सांस लेने में गंभीर समस्या के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में भर्ती कराया गया था और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
बता दें धीरज कुमार के परिवार में पत्नी जूबी कोचर और एक बेटा आशुतोष हैं, जो लगभग 18 साल का है। बेटा इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा है और पढ़ाई कर रहा है।
धीरज कुमार ने 1965 में मनोरंजन उद्योग में अपनी यात्रा शुरू की और फिल्मों और टेलीविजन दोनों के माध्यम से एक स्थायी विरासत छोड़ी। 1970 और 1984 के बीच उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और क्रिएटिव आई नामक एक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की, जो 'ओम नमः शिवाय' जैसे आध्यात्मिक और पौराणिक शो के लिए जाना जाता है।