लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बाढ़ से प्रभावित पंजाब के किसानों के लिए 1 हजार क्विंटल DBW 327 (करण शिवानी) प्रजाति के उन्नत गेहूं बीज पंजाब भेजे गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ की आपदा आई थी, तब उत्तर प्रदेश सरकार ने न केवल राहत सामग्री भेजी थी, बल्कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता भी प्रदान की थी। आज मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश की धरती से पंजाब के अन्नदाता भाइयों के लिए 2,500 बोरों में भरकर 1,000 क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज भेजे जा रहे हैं। यह केवल एक सहायता नहीं, बल्कि हमारे बीच के आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और एकता का प्रतीक है।"