लखनऊ(डेस्क) - प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ में रात से ही बारिश हो रही है, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। वाराणसी बीएचयू में 100 मिमी से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है। बलिया, देवरिया और कुशीनगर में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर में भी भारी बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में यह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।