नई दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान ने 6 करोड़ 50 लाख महिलाओं की जाँच करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि देश भर में लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं।
दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने की 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और इस महीने की 2 तारीख को इसका समापन हुआ। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त परिवारों और समृद्ध समुदायों के केंद्र में रखने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने प्रत्येक महिला को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने और एक स्वस्थ एवं सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करके इस गति को जारी रखने पर ज़ोर दिया।