आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया आयुष्मान संपर्क एवं डिजिटल टूल्स का शुभारंभ



लखनऊ । आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने पर केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेशन सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर योजना से जुड़े डिजिटल टूल्स आयुष्मान संपर्क, आयुष्मान सारथी और आयुषी एआई चैटबॉट का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पीएमजे हैंडबुक, आशा ई-बुक और आयुष्मान कॉमिक बुक का अनावरण भी किया गया।

कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ निजी और सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य किया है। 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसमें अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निजी और सरकारी दोनों ही स्वास्थ्य इकाइयों में नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि योजना में और अधिक अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान और त्वरित पहुँच मिल सके। श्री पाठक ने कहा कि जल्द ही तकनीक के माध्यम से आयुष्मान योजना में अग्रिम अपॉइंटमेंट की सुविधा सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों को लाइन में खड़े होने की परेशानी नहीं होगी और आवश्यकतानुसार तुरंत उपचार संभव हो सकेगा।

उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ से अपील की कि वे मरीजों की सेवा को भगवान की सेवा समझकर पूरी निष्ठा के साथ करें, क्योंकि चिकित्सा सेवा एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ राज्य ही प्रगति कर सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि किसानों को एमएसपी और किसान सम्मान निधि के माध्यम से लाभ मिल रहा है, जबकि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर सुधार हो रहा है।