यूपी आर्थिक प्रगति और सुशासन का प्रतीक बन चुका है, निवेशकों के लिए खोले नए द्वार



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आयोजित “Transforming Financial Landscape in UP” कार्यक्रम में कहा कि 2017 से पहले पिछड़ा हुआ उत्तर प्रदेश आज आर्थिक तरक्की और सुशासन की मिसाल बन चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अब सुरक्षा, सुशासन और निवेश के लिहाज से देश में अग्रणी बन चुका है। 

कार्यक्रम में एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, वित्त विभाग के विशेष सचिव समीर वर्मा और बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महा प्रबंधक इंदर मोहन सिंह समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के उद्यमियों के लिए उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और संगठित अपराध समाप्त हो गया है। इसके चलते प्रदेश ने आर्थिक तरक्की की नई इबारत लिखी है। वित्त मंत्री ने कहा कि विदेशी दौरों में भी लोगों ने उत्तर प्रदेश की प्रगति और विकास को सराहा है और योगी जैसे नेता की आवश्यकता जताई है।

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश का बजट लगातार बढ़ रहा है। 2018 में बजट का आकार 3 लाख करोड़ था, जो आज 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति के सुधार से निवेश की गंगा बह रही है और अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आ चुका है। निवेशकों की सुविधा के लिए “निवेश मित्र” और “निवेश सारथी” जैसे ऐप बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एफडीआई आकर्षित करने में यूपी देश में अव्वल है और अब तक 3,700 करोड़ रुपये का एफडीआई आया है।सुरेश खन्ना ने यह भी बताया कि जीएसटी सुधार से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। प्रदेश का एक्सपोर्ट 2014 में 84,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1,76,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। राज्य की आय और राजस्व सरप्लस में जबरदस्त वृद्धि हुई है और यूपी देश में अग्रणी बन चुका है। 

एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एमएसएमई प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है। जीएसटी सुधारों के बाद इस सेक्टर में और अधिक तरक्की के द्वार खुले हैं। उत्तर प्रदेश अब उद्यम प्रदेश बन रहा है। उन्होंने बताया कि युवा उद्यमियों के लिए ऋण की सुविधा बढ़ाई जा रही है और अब तक सात लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। श्री सचान ने बैंकों से अपील की कि कोई भी युवा ऋण से वंचित न रह जाए और एमएसएमई के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने पर विचार किया जाए।इस प्रकार, यूपी अब आर्थिक विकास, निवेश आकर्षण और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और प्रदेश को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित कर रहा है।