भारत भविष्य में दूरसंचार प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बनेगा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी



भुवनेश्वर(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उड़ीसा में एक विशेष कार्यक्रम के तहत बीएसएनएल द्वारा स्थापित 97 हजार से अधिक नए स्वदेशी 4जी मोबाइल टावरों का शुभारंभ किया। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत उन पाँच शीर्ष देशों में शामिल होगा जिनके पास अपना 4जी और 5जी नेटवर्क होगा। 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत भविष्य में दूरसंचार प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि बीएसएनएल ने अपने ही देश में पूरी तरह से स्वदेशी 4जी तकनीक विकसित की है। उन्होंने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और विशेषज्ञता से बीएसएनएल ने इतिहास में एक नया अध्याय रचा है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया के सामने आत्मविश्वास के साथ खड़ा है। श्री योगी ने कहा कि भारत नेट के स्वदेशी 4G इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीएसएनएल परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। बीएसएनएल का 4G नेटवर्क ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई तकनीक और गति देगा। उन्होंने आत्मनिर्भरता को हर क्षेत्र में जरूरी बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों की आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत की नींव होगी। 

वहीं इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 4जी सेवा विकसित करने वाला भारत विश्व का पांचवा देश बन गया है। चंदौली के निवासी छविनाथ ने बताया कि सेवाओं के शुरु होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से इंटरनेट की सुविधा हासिल होगी ।