नई दिल्ली(डेस्क) - सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने बुधवार को संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 15 जुलाई 2026 तक चलेंगी। इस बार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, जो बोर्ड के इतिहास में पहली बार हो रहा है।
सीबीएसई के अनुसार, भारत भर में 204 विषयों और विदेशों में 26 देशों में लगभग 45 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ, समय पर परिणाम घोषित करने के लिए प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम-पश्चात की प्रक्रियाएं भी संचालित की जाएंगी।