प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ



नई दिल्ली(डेस्क) - ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रेड शो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी और एयरफोर्स ने मिलकर मॉक ड्रिल की जिसमें एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने एक्सपो मार्ट में लैंडिंग की। प्रधानमंत्री 25 सितंबर को सुबह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने के बाद कुछ स्टॉल का भ्रमण करेंगे। साथ ही उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।