नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता मोहनलाल को बधाई दी है। अभिनेता मोहन लाल को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मोहनलाल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बधाई संदेश लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा- श्री मोहनलाल जी उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा की मिसाल हैं। दशकों से अपने शानदार अभिनय करियर के साथ, वे मलयालम सिनेमा और थिएटर के एक प्रमुख कलाकार हैं और केरल की संस्कृति से उनका गहरा लगाव है। उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। विभिन्न माध्यमों में उनके सिनेमाई और नाटकीय कौशल वाकई प्रेरणादायक हैं। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाई। उम्मीद है कि उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी।