लखनऊ विवि में सीएम योगी ने गोमती पुस्तक मेले का किया उद्घाटन



लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय में गोमती पुस्तक मेले का उद्धाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने वहां पर मौजूद बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पुस्तकें वितरित कीं।

आज से नौ दिनों तक चलने वाले गोमती पुस्तक मेले में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी साथी होती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि जब लोग पढ़ते हैं तो राष्ट्र आगे बढ़ता है। पढ़ना और आगे बढ़ना, यह भारत की परंपरा का हिस्सा रहा है।  उन्होंने कहा कि आज के युवाओं से कहूंगा- कि केवल एक घंटा रचनात्मक पुस्तक पढ़ लेंगे तो जीवन का कल्याण हो जाएगा।

बता दें कि गोमती बुक फेस्टिवल 20 से 28 सितंबर तक लखनऊ विवि में चलेगा। इसमें 250 से अधिक स्टॉलों पर लाखों पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं।