उत्तर प्रदेश एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम योगी से मुलाकात



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के शीर्ष नेताओं ने रविवार देर रात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाराबंकी की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में हाल की घटना के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री के 5 कालिदास मार्ग स्थित आवास पर हुई यह बैठक लगभग 1 घंटे तक चली।

इस भेंट में एबीवीपी के पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री घनश्याम शाही, पश्चिमी क्षेत्र के संगठन मंत्री मनोज निखरा, राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।

बता दें कि हाल ही में बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने लखनऊ, बाराबंकी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया था। इस घटना से एबीवीपी का छात्र संगठन आंदोलित हो गया था और संगठन ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

सीएम योगी के साथ हुई बैठक में एबीवीपी पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया साथ ही उन्होंने प्रदेश में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।