नई दिल्ली(एजेंसी) - सीमा की सुरक्षा के साथ सेना ने संस्कृति और विरासत के संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए हैं। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले की मेनचुका घाटी में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन कराया। घाटी के ल्हालुंग गांव में बौद्ध समुदाय की आस्था के केंद्र 500 साल पुराने चंदन वृक्ष की वार्षिक पूजा में सहयोग किया।
सैकड़ों साल पुराने इस वृक्ष की पूजा के लिए बड़ी संख्या में बौद्ध मठों से भिक्षु और अन्य श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने यहां शांति, समृद्धि और सामूहिक कल्याण के लिए दीप जलाया और अनुष्ठान किया। इस दौरान गांव के बुजुर्गों ने वृक्ष से जुड़ी किंवदंतियों को युवाओं को बताया।
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे खुशीसमय .कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।