पटना(डेस्क) - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री भी मौजूद रहे। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 250 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही योजना के लिए विशेष रूप से तैयार ऑनलाइन पोर्टल का भी लोकार्पण किया गया, जिसके माध्यम से महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।
ग्रामीण विकास मंत्री ने जानकारी दी कि यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो अभी तक किसी भी रोजगार से नहीं जुड़ी हैं। जीविका से जुड़ी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जबकि जो महिलाएं अभी जीविका से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें ‘भैंस योजना’ के माध्यम से सहायता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में इसी महीने 10 हजार रूपये की राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी, ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सकें। इसके लिए विभिन्न जिलों में जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।