Hockey Asia Cup 2025: चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत



नई दिल्ली(डेस्क) - भारत ने चीन को 7-0 से रौंद कर हॉकी एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब 7 सितंबर को फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण कोरिया से होगी, जिसने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है।

रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की चुनौती होगी। इस जीत के साथ भारत सुपर चार लीग तालिका में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

हॉकी एशिया कप का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत और दक्षिण कोरिया आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण कोरिया सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं, तब उनका मैच 2-2 से ड्रॉ पर छूटा था। टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है जिसमे टीम इंडिया 3 बार चैंपियन बनी है।