लखनऊ: सीएम योगी ने परिवहन सेवाओं का किया लोकार्पण



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में परिवहन सेवाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'सरल परिवहन हेल्पलाइन 149' का शुभारंभ किया और 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इसके अलावा, पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किए जा रहे सात नए बस अड्डों का शिलान्यास भी किया गया।
 
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश के 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आम जनता को परिवहन विभाग की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे नागरिकों को सुविधाजनक और पारदर्शी सेवाएं मिल सकेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स'  पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘नए उत्तर प्रदेश’ में सुलभ, सुगम और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जन सेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाएं शुरू की गई हैं।
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र के निवेशकों  ATDC, RVSF और ATS  को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। साथ ही, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला परिचालकों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। परिवहन व्यवस्था को और अधिक स्मार्ट और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘यूपी मार्गदर्शी’ नामक डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप और एक नई परिवहन हेल्पलाइन ‘149’ का शुभारंभ किया। इसके अलावा इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का विमोचन भी किया गया।
 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य परिवहन निगम की नई बसों और इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग और आईआईटी खड़गपुर के बीच, साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और जन सेवा केंद्रों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए।