भारत-अमेरिका संबंध अत्यधिक सकारात्मक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित: पीएम मोदी



नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच अत्‍यधिक सकारात्‍मक, भविष्‍योन्‍मुखी, व्‍यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के बयानों और भारत अमरीका संबंधों के सकारात्‍मक आकलन की सराहना की।

बता दें कि कल रात वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत में अमरीकी राष्‍ट्रपति ने कहा था कि भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और दोनों देशों के संबंधों के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। उन्‍होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी महान प्रधानमंत्री हैं ।