जम्मू-कश्मीर में खेलों के जरिए देश की एकता को मिला नया आयाम: प्रधानमंत्री



नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आयोजित खेल आयोजनों की सराहना करते हुए उन्हें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और विकास के लिए यह भावना बेहद आवश्यक है और खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 
प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से पुलवामा में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट मैच का उल्लेख किया, जिसे ‘रॉयल प्रीमियर लीग’ के अंतर्गत खेला गया। उन्होंने कहा कि यह पुलवामा में आयोजित पहला डे-नाइट मैच था, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों ने भाग लिया। हज़ारों की भीड़, विशेष रूप से युवाओं की सक्रिय भागीदारी, यह दर्शाती है कि अब जम्मू-कश्मीर में परिस्थितियाँ सकारात्मक दिशा में बदल रही हैं।
 
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की डल झील पर आयोजित पहले 'खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पूरे देश से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें महिला एथलीटों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को सर्वाधिक पदक जीतने पर बधाई दी, जबकि हरियाणा और ओडिशा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सरकार और जनता की मेहमाननवाज़ी की भी प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन न सिर्फ खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि दशकों तक अलग-थलग रहे जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने का माध्यम भी बन रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री ने इन आयोजनों को सामाजिक समरसता, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक सकारात्मक कदम करार दिया।