भोपाल - हमारे प्रशासनिक अधिकारी हर चुनौती का सामना करते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। अनुभव से भरे हमारे वरिष्ठ अधिकारी और ऊर्जा से भरे हमारे युवा साथी विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के आधार हैं। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल मध्यप्रदेश आई.ए.एस. एसोसिएशन सर्विस मीट-2025 के शुभारंभ अवसर पर कहीं।
भोपाल की प्रशासन अकादमी में प्रारंभ हुई सर्विस मीट 21 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसीएस मनु श्रीवास्तव ने कहा कि सर्विस मीट में नए वेंचर्स की सफलता पर विमर्श किया जाएगा। प्रदेश के आईएएस अफसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन एक परिवार की तरह है।