लखनऊ में जेन जी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन



लखनऊ - आईआईएम में उत्तर प्रदेश परिमंडल का पहला जेन जी पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ हो गया है। जिसका उद्घाटन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल और आईआईएम के निदेशक ने किया। 

देश के शैक्षणिक संस्थानों में 46 जेन जी थीम पर पोस्ट ऑफिस विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएम के निदेशक एमपी गुप्ता ने कहा कि इस विशेष परियोजना का डिजाइन आईआईएम के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें छात्रों के सुझाव और इनपुट्स तथा सहभागिता को प्राथमिकता दी गई है।