लखनऊ । शीतकाल में यात्रियों और जरूरतमंदों को सुरक्षा एवं ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम लखनऊ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को जोन–8 अंतर्गत अवध चौराहे पर बदनाम लड्डू के सामने बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे का विधिवत उद्घाटन महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। उद्घाटन अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम में पार्षद सौरभ सिंह 'मोनू', पार्षद रनजीत सिंह, जोन–8 के अधिशासी अभियंता शील श्रीवास्तव, जेई दीक्षा चौरसिया समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। महापौर ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अस्थायी रैन बसेरे से दिल्ली, कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर और हरदोई जैसे प्रमुख मार्गों से आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। अवध चौराहा एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री यहां रुकते हैं। रैन बसेरे में कुल 45 बेड की व्यवस्था की गई है, साथ ही स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगर निगम द्वारा नियमित साफ-सफाई और निगरानी की व्यवस्था भी की जाएगी।महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि शीतकाल में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न बिताए। ये अस्थायी रैनबसेरे खासतौर पर यात्रियों, श्रमिकों और जरूरतमंदों के लिए बनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें ठंड से बचाव और सम्मानजनक ठहराव की सुविधा मिल सके।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे शीतकाल के दौरान रैनबसेरों की नियमित समीक्षा की जाए और आवश्यकतानुसार सुविधाओं में सुधार किया जाए।उन्होंने बताया कि नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर में कुल 24 स्थाई और 40 अस्थाई रैनबसेरों की स्थापना की गई है। शहर के विभिन्न जोनों में इसी तरह के रैनबसेरे स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिले और लखनऊ शहर को सुरक्षित एवं संवेदनशील बनाया जा सके।