नई दिल्ली - क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय यूनिवर्सिटियों की संख्या में बीते दशक में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2016 में जहां केवल 24 भारतीय यूनिवर्सिटियाँ शामिल थीं, वहीं 2026 की सूची में इनकी संख्या बढ़कर 294 हो गई है। यह 1,125 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, शोध और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देशभर में नई शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना और संस्थागत क्षमताओं को मजबूत किया जा रहा है।
भारत ने इस साल ‘पेपर्स पर फैकल्टी’ (Papers per Faculty) इंडिकेटर में भी एशिया में दबदबा बनाया है। भारत की 5 यूनिवर्सिटियाँ एशिया की शीर्ष 10 में और 28 यूनिवर्सिटियाँ शीर्ष 50 में शामिल हुई हैं।