लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - बारिश के देर से शुरू हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए।
वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया था और आखिरकार इस बार हरमन ब्रिगेड ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा था। शेफाली और दीप्ति ने फिफ्टी जड़ी थी लेकिन इसके जवाब में इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 246 पर सिमट गई और इस तरह भारत ने 52 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की 101 रनों की आतिशी पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। साउथ अफ्रीका की टीम 45. 3 ओवर में ऑल आउट हो गई और मात्र 246 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने ऐतिहासिक 5 विकेट लिया।
भारत प्लेइंग इलेवन - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन - लॉरा वोलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायोन, नादिन डीक्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा