BCCI ने किया आईपीएल 2025 के शेष कार्यक्रम का एलान



नई दिल्ली(डेस्क) - आईपीएल 2025 को एक बार फिर से शुरू करने की प्लानिंग तय हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन समाप्त होने के बाद आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान आज किया जा चुका है। आईपीएल 2025 की एक बार फिर से शुरुआत 17 मई से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा।

बता दें कि नए शेड्यूल में छह मैदानों पर मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें बंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शामिल है। नए कार्यक्रम में दो डबल हेडर भी शामिल हैं। पहला डबल हेडर 18 मई को है। रविवार को दोपहर में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से जयपुर में होगा जबकि इसी दिन शाम को दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटंस से दिल्ली में ही भिड़ंत होगी। वहीं, दूसरा डबल हेडर 25 मई को होगा। रविवार को दोपहर में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा जबकि शाम को 7:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। सीजन की शुरुआत 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से होगी।

 प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से होगी। पहला क्वालिफायर मुकाबला 29 मई को होगा। 30 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा। दूसरा क्वालिफायर एक जून को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच तीन जून को होगा।