नहीं रहे जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों भी हीथ स्ट्रीक के निधन का खबर सामने आई थी लेकिन वह खबर झूठी थी। बाद में उस खबर को लेकर खुद क्रिकेटर ने प्रतिक्रियां दी थी। लेकिन अब हीथ स्ट्रीक इस दुनिया में नहीं हैं। हीथ स्ट्रीक के दुनिया को अलविदा कह जाने की खबर खुद उनकी वाइफ ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

हीथ स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे के लिए अंतर्राष्ट्रीय करियर में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने ज़िम्बाब्व के लिए नंवबर 1993 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट की 102 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 28.14 की औसत से 216 विकेट चटकाए, जिसमें उनका मैच बेस्ट 9/72 रहा था। वहीं टेस्ट की 107 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए हीथ ने 22.35 की औसत से 1990 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़े।

वहीं वनडे करियर में हीथ ने 185 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 29.82 की औसत से 239 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका बेस्ट 5/32 का रहा था। इसके अलावा वनडे की 159 पारियों में बैटिंग करते हुए दिग्गज ने 28.29 की औसत से 2943 रन बनाए थे। अभी भी दोनों ही फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।