सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश के अंतिम गांव किबिथू में शुरू हुई 4G सेवा



नई दिल्ली(एजेंसी) - अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव किबितू में शनिवार को मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने सफलतापूर्वक गांव के लोगों के लिए 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी सेवा की शुरुआत कर दी है। यह गांव राज्य के अंजॉ जिले में स्थित है और जिला मुख्यालय हवाई से लगभग 70 किमी उत्तर में है।

इस दौरान मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि यह लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया एक बड़ा कदम है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "यह एक साधारण फोन या वीडियो कॉल नहीं है, बल्कि भारत के पहले गांव, किबिथू के लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है।"

How happy I am to share that the 4G network tower by@airtelindia has been commissioned successfully today at Supliang village in Anjaw district. This will ensure internet and broadband connectivity in the district. Enjoy connectivity with 4G speed!