लखनऊ समेत 45 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने घोषित की छुट्टी



लखनऊ (डेस्क) - लखनऊ में भारी बारिश के चलते 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने देर शाम आदेश जारी करते हुए अवकाश घोषित किया है। वहीं आगरा,अलीगढ़ और कासगंज में 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे जबकि हापुड़, कासगंज, मेरठ और बहराइच में 10 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का फैसला प्रशासन ने किया है।

मौसम बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरामनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं ललितपुर, वाराणसी, प्रयागरज, सोनभद्र आदि इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ और अलीगढ़ में तेज बारिश हुई। यहां पर 48 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई  है।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने देर शाम आदेश जारी करते हुए अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग के माने तो यूपी में अभी अगले 1 से 2 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।