गोरखपुर एम्स में फरवरी से होगी एमडी-एमएस की पढ़ाई



गोरखपुर - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में एमडी व एमएस की पढ़ाई फरवरी 2023 से शुरु हो जाएगी और पीएचडी की कक्षाएं भी चलने लगेंगी। इसके साथ ही जल्द ही एमडी व एमएस की 50 सीटें भी भरी जाएंगी। पीएचडी की करीब 50 सीटें मिलेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार एम्स का आयुष विंग सितंबर से पूरी क्षमता के साथ चलने लगेगा। अभी होम्योपैथिक व आयुर्वेद की ओपीडी चल रही है। दोनों में रोजाना 40-40 मरीज आ रहे हैं। जल्द ही यूनानी की ओपीडी चलेगी। निदेशक के मुताबिक, पंचकर्म से इलाज की व्यवस्था की जा रही है।