कोर्ट ने 5 सितंबर तक बढ़ाई शिवसेना नेता संजय राऊत कस्टडी



नई दिल्ली / मुंबई(डेस्क) -पात्रा चॉल भूमि घोटाले में कथित संलिप्तता के मद्देनजर पहले से ही हिरासत में रह रहे शिवसेना सांसद संजय राउत की हिरासत की अवधि को 5 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तब से वे हिरासत में ही हैं।

हालाँकि अदालत ने संजय राउत को अनुमति दी है कि वे घर का खाना खा सकते हैं और दवाईयां भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि शिवसेना सांसद की बेल का ईडी ने विरोध किया है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें बाहर निकलने का मौका मिला तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। वह सबूतों को मिटा सकते हैं और फिर उनकी रिकवरी कर पाना आसान नहीं होगा।