अमेरिकी रक्षा मुख्यालय में अब भारतीय रक्षा अधिकारियों को मिलेगा बेरोकटोक प्रवेश



नई दिल्ली (डेस्क) - अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय रक्षा अताशे (Indian Defence attache) अब बिना किसी रोक-टोक के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में जा सकते हैं। बता दें कि रक्षा अताशे (Defense Attache) आमतौर पर राजनयिक मिशन से संबद्ध एक सैन्य विशेषज्ञ होता है।

यह भारत और अमेरिकी के बीच मजबूत होते सैन्य संबंधों का ही परिणाम है कि भारतीय रक्षा अधिकारियों को पेंटागन में निर्बाध या बगैर सुरक्षा प्रवेश की सुविधा प्रदान की गयी है।

अमेरिकी वायु सेना के सेक्रेटरी फ्रैंक केन्डाल ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू  की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को ‘इंडिया हाउस’ में आयोजित भोज के दौरान कहा कि इस तरह का कदम उस भरोसे और सहयोग को रेखांकित करता है जो अमेरिका और भारत के बीच है।