चाइल्डलाइन के दोस्ती सप्ताह के दूसरे दिन मलिन बस्ती के बच्चों ने सी.डी.ओ. से दोस्ती की



  • बक्शी का तालाब ब्लाक में भी सिटी चाइल्डलाइन ने अधिकारियों से दोस्ती की

लखनऊ - दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत सिटी चाइल्डलाइन लखनऊ ने शहीद भगत सिंह बस्ती के बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी  अश्वनी कुमार पाण्डेय से मिलवाया । बच्चों ने चाइल्डलाइन दोस्ती का मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया ।  उच्च अधिकारी से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए और उनसे बात भी की । सी.डी.ओ. ने बच्चों से बस्ती की समस्याओं व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे, जिनका जवाब बच्चों ने बहुत ही सरल अंदाज में दिया । उन्होंने बच्चों को पुस्तके व चाकलेट दिए और बस्ती की समस्याओं के निदान हेतु आश्वासन भी दिया । इसके साथ ही चाइल्डडलाइन लखनऊ टीम की सराहना भी की । इस मौके पर चाइल्डलाइन निदेशक अंशुमालि शर्मा, सलाहकार डॉ संगीता शर्मा, केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, काउंसलर वर्षा शर्मा व टीम सदस्य ज्योत्सना मिश्रा, अभय दीप उपस्थित रहे ।

वहीं दूसरी ओर बक्शी का तालाब के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, डॉक्टरों, ए.एन.एम., स्वास्थ्य कर्मियों व थाने के पुलिसकर्मी, जो बच्चों की समय-समय मदद करते हैं, इन सभी हितधारकों को दोस्ती टैग लगा कर दोस्ती को और मजबूत किया । महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल बी.के.टी में संगोष्ठी कर बच्चों को जागरूक किया गया । बच्चों व शिक्षकों को चाइल्डलाइन टीम द्वारा दोस्ती टैग व बैंड लगाकर दोस्ती की गई और चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ने 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद चाइल्डलाइन करता हैं और सभी से अपील भी की, कि अगर  कोई भी बच्चा, 0 से 18 वर्ष तक, मुसीबत में फसा दिखे तो चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना अवश्य दे ताकि उस बच्चे की तत्काल हर संभव मदद की जा सके ।  ब्रिजेन्द्र शर्मा ने बच्चों को 181,1090, 112, 102, 108 टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी और बाल सेवा योजना के बारे में भी बताया । महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया । उन्होंने बच्चों से कहा की दोस्ती कभी खत्म नहीं होनी चाहिए और असहाय, बेसहारा व मासूम बच्चों की समस्याओं को सुलझाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण व चाइल्डलाइन से शिप्रा,सुष्मिता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।