जायडस कैडिला अपनी तीन खुराक वाली कोरोना वैक्सीन की कीमत में कर सकती है कटौती, सरकार से बातचीत के बाद बनी बात



नई दिल्ली (एजेंसी) - फॉर्मा कंपनी जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन  की कीमत पर प्रति खुराक 265 रुपये तक कम कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुद्दे सरकार से हुई बातचीत के बाद बहुत जल्द कंपनी इसकी घोषणा कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार अब सुई मुक्त ZyCov-D टीके की प्रत्येक डोज देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इसकी कीमत 358 रुपये प्रति डोज होगी। सरकार और फॉर्मा कंपनी के बीच इस वैक्सीन की कीमत घटाने को लेकर हुई इस सफल बातचीत के बाद कंपनी ने प्रत्येक खुराक की कीमत को घटाकर अब 358 करने का फैसला लिया है और इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।  पीटीआई की खबर के मुताबिक वैक्सीन की इस नई कीमत में 93 रुपये का डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर का दाम भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  अहमदाबाद स्थित इस दवा कंपनी ने पहले अपनी तीन खुराक वाली दवा के लिए 1,900 रुपये की कीमत का प्रस्ताव दिया था।