अयोध्या - अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बता दें कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में हजारों पुलिसकर्मी, पीएसी, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियों की टीमें तैनात रहेंगी। ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी।
ध्वजारोहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन और बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी के मद्देनज़र स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार बानियान ने बताया कि शहर के 15 प्रमुख स्थानों पर अस्थायी उपचार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं और मेडिकल कॉलेज और श्रीराम अस्पताल में विशेष सेफ हाउस तैयार किए गए हैं।