- इतिहास से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा- सीएम योगी
लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरांगना उदा देवी के शहादत दिवस पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा के अनावरण और स्वाभिमान समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी किले में आज हमारी सरकार ने लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम स्वीकृत कर दिया है। जिससे इस क्षेत्र के सभी योद्धाओं के इतिहास को वर्तमान पीढ़ी जान सके और उससे प्रेरणा प्राप्त कर सके।